TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

MP Congress Second List : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 7 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट, सागर जिले में पार्टी ने खेला महिला कार्ड

Congress Candidate Second List MP Assembly Election : कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही पार्टी में विरोध तेज हो गया है, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से मुक्त होने की बात कही है।

Congress Candidate Second List MP Assembly Election(शब्बीर अहमद): मध्य प्रदेश में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। कांग्रेस की 88 उम्मीदवारों की लिस्ट में भोपाल की उत्तर विधानसभा से वर्तमान विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया गया है, वहीं दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा को दोबारा उम्मीदवारी दी गई है।

सागर जिले में कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड

कांग्रेस ने सागर जिले की 8 विधानसभा में चार महिला उम्मीदवारों को उतारा है। जिनके नाम निधि जैन, निर्मला सप्रे, रक्षा राजपूत, ज्योति पटेल हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं। यह भी पढ़ें - दूसरी लिस्ट के साथ कॉन्ग्रेस ने MP की सभी 230 सीटों पर उतारे कैंडीडेट

दूसरी लिस्ट में 7 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में सात विधायकों के टिकट काटे हैं। बता दें कि मुरैना राकेश मावई, सेंधवा ग्यारसीलाल रावत, भोपाल उत्तर आरिफ अकील, ब्यावरा रामचंद्र दांगी, बड़नगर मुरली मोरवाल, सुमावली अजब सिंह कुशवाहा, गोहद में मेवाराम जाटव का टिकट कटा है। वहीं निवास विधायक अशोल मर्सकोले को मंडला विधानसभा भेजा गया है। तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले गए।

कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही पार्टी में विरोध हुआ तेज

कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही पार्टी में विरोध तेज हो गया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से मुक्त होने की बात कही है।

आमला विधानसभा सीट को होल्ड किया गया

एक सीट को होल्ड किया गया है, बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं हो सका है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं होने के कारण, सीट होल्ड की गई है। https://www.youtube.com/live/zHnIiZh-jdw?si=12w-D9j14TP7OSGb


Topics:

---विज्ञापन---