Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP विधानसभा चुनाव: भाजपा 2-3 दिन में जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची, कमल नाथ के खिलाफ बंटी पर सहमति

मध्य प्रदेश में अभी तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर सहमति बन गई है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में 35 नाम हैं। इन नामों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। बैठक में इस बार छिंदवाड़ा सीट […]

MP Assembly Election
मध्य प्रदेश में अभी तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर सहमति बन गई है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में 35 नाम हैं। इन नामों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। बैठक में इस बार छिंदवाड़ा सीट पर भी उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन गई है। छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा कमलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को उतारने जा रही है। पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। छतरपुर की राजनगर सीट पर घासीलाल के नाम पर भी सहमति बनी है। ग्वालियर दक्षिण सीट के लिए भाजपा ने इस बार नारायण सिंह कुशवाहा पर भरोसा दिखाया है। वहीं भिंड की लहार विधानसभा सीट पर अंबरीश शर्मा के नाम पर एक बार फिर सहमति बनी है। तेंदूखेड़ा से सांसद उदय राव का नाम सामने आया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है दूसरी लिस्ट में राव का नाम शामिल है या नहीं। राजगढ़ सीट के लिए 2 नाम सामने आए हैं, जिसमें अमर सिंह यादव या प्रताप मंडलोई के नाम पर सहमति बन सकती है। यह भी पढ़ें: Jawan का जुड़वां भाई Haiwan; चौक-चौराहों पर लगे कमलनाथ के पोस्टर, QR कोड से खुलती है ये फाइल

बैठक में कई सीटों पर हुआ मंथन

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सवेड़ा, डबरा, बैतूल और डिंडोरी सीट पर अलग से चर्चा हुई है, जिसमें सवेड़ा विधानसभा सीट से प्रदीप अग्रवाल या कालीचरण कुशवाहा के नाम पर सहमति बनी है। डबरा सीट से इमरती देवी और डिंडोरी सीट पर महेश धूमकेटी और गजेंद्र करचाम के नाम पर विचार हुआ है। बैतूल विधानसभा सीट पर हेमेत खंडेलवाल के नाम पर चर्चा हुई है।

PM मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। यह भी पढ़ें: MP के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार, 18 को CM शिवराज चौहान अनावरण करेंगे

भाजपा की विशेष चुनावी रणनीति

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए भाजपा इस बार विशेष रणनीति के तहत उतर रही है। पार्टी इस बार हारी सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसलिए चुनाव से पहले ही 103 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर रही है। इसके लिए 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। अब बची 64 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---