TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP के खंडवा में किसान से बदमाशों ने की लूटपाट, लाखों रुपए लेकर फरार

MP News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, देर रात खंडवा जिले में गेंहू बेचकर लौट रहे एक किसान के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि किसान का अपहरण कर उसके पास जितने पैसे थे, उसे लूटकर बदमाश भाग निकले। पुलिस का कहना है […]

Miscreants looted a farmer in Khandwa
MP News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, देर रात खंडवा जिले में गेंहू बेचकर लौट रहे एक किसान के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि किसान का अपहरण कर उसके पास जितने पैसे थे, उसे लूटकर बदमाश भाग निकले। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाश नकाब पहने हुए थे।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है भील खेड़ी सराय गांव के रहने वाले किसान अर्जुन नायक के साथ यह घटना घटी है। अर्जुन गांव के ही युवक रविंद्र के साथ वह दो ट्रेक्टर ट्रालियों से मंडी में गेहूं बेचने गए थे। यहां से यहां से गेहूं बेचकर वह करीब तीन लाख रुपये लेकर बाइक से घर आ रहे थे। इस बीच अहमदपुर खैगांव के पास कुछ लोगों ने अर्जुन का अपहरण कर लिया और तीन लाख भी साथ लूट लिए। और पढ़िए – मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने डराया, पिछले 24 घंटे में मिले 50 से ज्यादा मरीज घटना की जानकारी लगने पर CSP पूनमचंद यादव मोघट थाना और कोतवाली थाना पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अपहरण कर लूट करने वालों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। वाहनों की तलाश करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्चिंग की जा रही है। मोघट पुलिस ने अर्जुन के भाई की शिकायत पर उसके भाई अर्जुन का अपहरण कर लूटने वाले बदमाशों पर केस दर्ज किया। और पढ़िए – मध्यप्रदेश के खंडवा में भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया है। लेकिन अब तक अपरहणकर्ताओं की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---