TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

शख्स ने अपने खर्चे पर बनाया स्कूल, अवैध मदरसा का लगा आरोप तो प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

बैतूल के धाबा गांव में एक व्यक्ति द्वारा पंचायत अनुमति के बिना निजी जमीन पर स्कूल बनाने पर प्रशासन ने अवैध निर्माण मानकर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की, विवाद और विरोध के बीच कुछ हिस्सा गिराया गया और नोटिस देकर मालिक को स्वयं भवन हटाने का आदेश दिया गया.

बैतूल में भैंसदेही ब्लॉक के धाबा गांव मे पंचायत से बिना अनुमति लिए एक स्कूल भवन बना दिया गया जिस पर अब बुलडोजर चलाया जा रहा है . कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि अब्दुल नईम नाम का शख्स गांव में निजी जमीन पर अवैध मदरसा बना रहा है लेकिन ये आरोप बेबुनियाद निकले .

प्रशासन ने मामले में जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि अब्दुल नईम नाम के शख्स ने पंचायत से भवन अनुज्ञा अनुमति लिए बगैर स्कूल भवन बना लिया . हालांकि जमीन उसकी निजी थी लेकिन भवन बनाने की अनुमति लेना तब भी एक अनिवार्य शर्त होती है . कलेक्टर ने अवैध स्कूल भवन पर बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया जिससे हड़कम्प मच गया .

---विज्ञापन---

भवन मालिक अब्दुल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और आत्महत्या की धमकी तक दे दी लेकिन फिर भी प्रशासन ने नियमों का उलंघन करने पर स्कूल भवन के कुछ हिस्से को गिरा दिया है . अब्दुल ने कलेक्टर को बताया कि उसे पंचायत से एनओसी मिली है लेकिन जब राजस्व अमला मौके पर पहुंचा तो गांव के सरपंच सचिव ने एनओसी की बात को झूठा बताया .

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े; 23 जनवरी, बसंत पंचमी, जुमे की नमाज… MP की धार भोजशाला में रहेगा हाई अलर्ट, तैनात होंगे 8000 पुलिस जवान

हालांकि कुछ ग्रामीण स्कूल बनाए जाने के पक्ष में हैं लेकिन बिना अनुमति के स्कूल या निजी भवन बना लेना अपराध है . कलेक्टर ने आखिर में बुलडोजर एक्शन रोक कर अब्दुल को दोबारा नोटिस दिया है और उसे खुद ही भवन गिराने की हिदायत दी है . यदि समय सीमा में भवन नहीं गिराया गया तो दोबारा प्रशासन एक्शन लेगा . हालांकि इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़े;Kal ka Mausam: मकर संक्राति पर 15 राज्यों में शीतलहर-घने कोहरे का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---