TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर, मूंग खरीदी पर शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए

Moong Procurement Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का काम जारी है। इस बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। शिवराज सरकार ने मूंग और उड़द खरीदी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। कृषि विभाग की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 7 अगस्त तक होगी […]

Moong Procurement Madhya Pradesh
Moong Procurement Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का काम जारी है। इस बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। शिवराज सरकार ने मूंग और उड़द खरीदी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। कृषि विभाग की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

7 अगस्त तक होगी खरीदी

दरअसल, पहले प्रदेश में 31 जुलाई तक मूंग खरीदी होनी थी। लेकिन अब शिवराज सरकार ने मूंग खरीदी की तारीख 7 अगस्त तक कर दी है। बता दें कि इस साल प्रदेश के 32 जिलों में समर्थन पर मूंग की खरीदी की जा रही है। जहां किसान अपनी सुविधा के हिसाब से कही पर भी स्लॉट बुक करके मूंग बेच रहे हैं।

7755 रुपए समर्थन मूल्य

शिवराज सरकार ने इस बार 7755 रुपए प्रति क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य रखा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। ताकि किसानों की फसल आसानी से खरीदी जा सके। इस दौरान उपार्जन केंद्रों पर किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इन जिलों में हो रही है मूंग खरीदी

बता दें कि इस बार प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और उड़द की खरीदी की जा रही है। जिसमें नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, सीहोर, हरदा, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, बड़वानी और राजगढ़ में पंजीयन केंद्र खोले गए हैं। जहां मूंग की खरीदी चालू हैं। ये भी देखें: महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात...आज 250 दोपहिया वाहनों की चाबी सौंपेंगे CM Shivraj 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.