Madhya Pradesh News: इंदौर नगर निगम ने संपत्तिकर, जलकर और कचरा संग्रहण शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इन दरों में 15 साल बाद बदलाव होने जा रहा है। जलकर की वर्तमान दर 200 रुपये को बढ़ाकर 300 रुपये हर महीने किया जाएगा, जबकि संपत्तिकर में 2 रुपये प्रति वर्गफीट की बढ़ोतरी की जा रही है। कचरे के कलेक्शन शुल्क को लेकर भी नया फार्मूला तैयार किया जा रहा है। हाल ही में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में टैक्स की दरों में बदलाव को लेकर चर्चा भी हुई है। हालांकि, इंदौर के विधायक बढ़ोतरी के विरोध में हैं।
वाटर टैक्स के रेट में बदलाव
वर्तमान में नगर निगम वाटर टैक्स के रूप में 200 रुपये प्रतिमाह लिया जा रहा है।
इस कर की राशि को अब बढ़ाकर 300 रुपये कर दिए जाने की तैयारी है।
इस इजाफे के पीछे इंदौर नगर निगम की तरफ से एक तर्क दिया जा रहा है।
निगम जलूद से नर्मदा का जल इंदौर लाने पर वसूली जा रही रकम से कई गुना ज्यादा राशि खर्च रहा है।
15 साल पहले हुआ था बदलाव
वाटर टैक्स में अंतिम बदलाव करीब 15 साल पहले किया गया था।
इन सालों में बिजली और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी हो चुकी है।
इसी तरह संपत्तिकर में दो रुपये प्रति वर्गफुट की बढ़ोतरी होना है।
यह बदलाव भी 15 साल बाद किया जा रहा है।
हाल ही में नगर निगम ने कालोनियों के रेट जोन में बदलाव कर संपत्तिकर में बढ़ोतरी की थी।