MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां और निर्वाचन आयोग की टीम अपना-अपना काम तेजी से कर रही है। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्र की जांच पूरी हो गई। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 113 उम्मीदवारों की तरफ से 153 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिसमें से कुल 107 प्रत्याशियों के ही नामांकन वैलिड पाए गए। वहीं जांच के दौरान 6 उम्मीदवारों के नामांकन वैलिड नहीं पाए गए। इस बात की जानकारी खुद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है।
नामांकन पत्रों की जांच पूरी
निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्रों की 28 मार्च को जांच की गई। जांच के बाद सीधी से 20 उम्मीदवारों, शहडोल (अजजा) से 10 प्रत्याशियों, जबलपुर से 21 अभ्यर्थियों, मंडला (अजजा) से 16 प्रत्याशियों, बालाघाट से 17 उम्मीदवारों और छिन्दवाड़ा से 23 अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र वैलिड पाए गए हैं। पदाधिकारी ने आगे कहा कि कुल 113 उम्मीदवारों के नामांकन में से 6 अभ्यर्थियों के नामांकन अनवैलिड पाए गए।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कैश समेत 44 करोड़ का सामान जब्त, आचार संहिता को लेकर प्रशासन सख्त
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट
निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रदेश के नागरिक इन सभी उम्मीदवारों का शपथ पत्र और बाकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर विजिट करके पढ़ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।