TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

तोड़-फोड़, आगजनी, पथराव, मारपीट…Video में देखें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इंदौर में कैसे मचा बवाल?

Indore Violence Videos: मध्य प्रदेश के इंदौर में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2 गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए। इसके बाद हुए बवाल के वीडियो सामने आए हैं। लोगों ने न सिर्फ पथराव और मारपीट की, बल्कि कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

भड़के लोगों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी थी।
Indore Violence Videos (विपिन श्रीवास्तव, इंदौर): मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात खूब बवाल और हिंसा हुई, जिसके चलते आज सुबह इलाके में बंद जैसे हालात दिखे। तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात है। भारतीय क्रिकेट टीम के ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद इंदौर में जश्न का माहौल था। इस दौराम महू इलाके में जामा मस्जिद के पास जश्न मना रहे 2 गुटों में झड़प हो गई। झड़प में गाली गलौज और बहसबाजी के बाद पथराव शुरू हो गया। जश्न मना रहा जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो दूसरे पक्ष को लोगों ने पत्थर बरसाए। इससे लोग भड़क गए और उन्होंने विरोध गुट के लोगों से मारपीट की। इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की। 2 गाड़ियां फूंक दी गई और 4 दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। उपदव्रियों ने पेट्रोल बम से एक दूसरे पर हमला किया।  

शहरभर में कई जगह आपस में भिड़े लोग

वीडियो के अनुसार, बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ को देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे विवाद और बढ़ गया। फिर समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने हो गए। मौके पर भारी भीड़ जुटी और धरना देने लगे। जामा मस्जिद के अलावा पत्ती बाजार, मार्केट चौक, माणक चौक, सब्जी मार्केट, गफ्फार होटल, कनॉट रोड पर भी 2 गुट आपस में भिड़े और पथराव हुआ, लेकिन पुलिस को देखते ही अनियंत्रित भीड़ बिखर गई। एडिशनल SP रुपेश द्विवेदी, SDPO दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित 4 थानों की पुलिस शहरभर में तैनात कर दी गई। फायर ब्रिगेड भी अलग-अलग इलाकों में तैनात है। पुलिस का कहना है कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगालकर आरोपियों की पहचान की जाएगी।  


Topics:

---विज्ञापन---