News 24 MPCG Team Sting Operation: मध्य प्रदेश के इंदौर में RTO की दलाली को एक्सपोज करने गए News 24 के रिपोर्टर और उनकी टीम पर जानलेवा हमले के बाद पूरे एमपी में इस घटना का विरोध शुरू हो गया है. इंदौर के बाद अब भोपाल के पत्रकारों ने भी इस घटना का विरोध जताते हुए RTO में तालाबंदी करने और पूरे प्रदेश में RTO दलालों को काम नहीं करने देने की चेतावनी दी है. इसके अलावा पत्रकारों ने इस घटना में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी. इस हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी इसकी घोर निंदा की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी घटना से अवगत कराया है.
RTO की दलाली को एक्सपोज करने पर किया गया हमला
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में RTO की दलाली को एक्सपोज करने पर News 24 के रिपोर्टर और उनकी टीम पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान लगभग 50 लोगों ने टीम से मारपीट करते हुए कैमरा तक तोड़ दिये थे. यह हमला RTO कार्यायल में हुआ. पीड़ित हेमंत शर्मा अपनी टीम के साथ RTO की दलाली को एक्सपोज करने गया था, लेकिन जब टीम RTO विनोद वर्मा की दलाली को एक्सपोज करने लगी तो वह बौखला गया और अन्य दलालों के साथ मिलकर हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने कैमरा छीन लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसके अलावा इन लोगों ने टीम पर पथराव भी किया. मारपीट और पथराव में हेमंत शर्मा के सिर में काफी चोटें लगी हैं. वहीं उनकी टीम भी घायल हुई है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- MP में दलाली पर News 24 का स्टिंग ऑपरेशन, बौखलाए RTO ने MPCG की टीम पर कराया जानलेवा हमला
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव को दी गई जानकारी
इस मामले में इंदौर के बाद अब भोपाल के पत्रकारों ने भी इस घटना का विरोध जताते हुए RTO में तालाबंदी करने और पूरे प्रदेश में RTO दलालों को काम नहीं करने देने की चेतावनी दी है. इसके अलावा पत्रकारों ने इस घटना में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी. वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी इस घटना को घोर निंदनीय बताया है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के सीएम मोहन यादव को भी पूरी घटना से अवगत कराया है. अग्रवाल ने कहा है कि दोषियों पर सख़्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मप्र की VIT यूनिवर्सिटी में 4000 Gen-Z ने किया प्रदर्शन, VC की कार फूंकीं, पीलिया से 4 छात्रों की मौत