TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

CM मोहन यादव ने ऑनलाइन वीडियो पर सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के आस्था गार्डन में आयोजित जन संवाद शिविर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। यहां उन्होंने ऑनलाइन लोगों की समस्याएं सुनी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jul 17, 2024 18:13
Share :

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी तत्परता के साथ राज्य के विकास के काम में लगे हुए हैं। इसी के तहत सीएम मोहन यादव हाल ही में उज्जैन के आस्था गार्डन में आयोजित जन संवाद शिविर में शामिल हुए। सीएम मोहन इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने उज्जैन आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 1.47 करोड़ का लोन चेक दिया। इस जन संवाद शिविर के दौरान सीएम मोहन ने नागरिकों की समस्याएं जानी और जिला प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिया।

सीएम मोहन का अधिकारियों को निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह पूरी तत्परता के साथ जन-समस्याओं का निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जाति और निवास प्रमाण-पत्र बनाने के प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में विकास कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए और काम को पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 2 लाख नई भर्तियों की तैयारी में राज्य सरकार, जाने पूरी डिटेल

फुटकर उद्योगों को बढ़ावा देना

इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) के तहत उज्जैन के बुटिक प्रिंट, हैंडलूम, पॉवरलूम, लघु, कुटीर और फुटकर उद्योगों को भी समान रूप से बढ़ावा देने की बात कही है। ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हो सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जैन में भगवान की मूर्तियां, वस्त्र और पूजन सामग्री बनाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान सीएम मोहन ने बाबा महाकाल की सवारी को उज्जैन ही नहीं पूरे प्रदेश का गौरव बताया है। इसमें जनजातीय जिले डिंडौरी, मंडला, बालाघाट आदि के नृत्य कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा।

First published on: Jul 17, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version