TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में खुलेगे रोजगार के नए अवसर, नीति आयोग और भारत सरकार के प्रतिनिधियों में रोडमैप पर चर्चा

Madhya Pradesh Employment Generation: मध्य प्रदेश के 'आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन' के मुद्दे पर आधिकारियों ने चर्चा की।

आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन
Madhya Pradesh Employment Generation: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के दौरे से लौटकर आने के बाद से अधिकारियों के साथ एक के बाद एक मीटिंग कर रहे हैं। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योग बढ़ाने और क्षिप्रा नदी के पानी को लेकर नीति आयोग के अधिकारियों के साथ एक खास बैठक की। इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग और भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने एक साथ राज्य के 'आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन' के मुद्दे पर काफी चर्चा की। प्रस्तुत हुआ विकास का रोडमैप इस परिचर्चा बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक सामाजिक विकास के रोडमैप पर विचार प्रस्तुत किए गए। इस रोडमैप के अनुसार प्रदेश की आर्थिक वृद्धि के लिए समावेशी विकास की ओर अग्रसर होकर कई खास बिन्दुओं पर काम करने की जरूरत है, जिसके लिए सुझाव दिए गए हैं। रोडमैप में बताया गया है कि राज्य सरकार को कृषि क्षेत्र में खासतौर पर विकास की जरूरत है। प्रदेश को इस क्षेत्र में फसल विविधिकरण और ड्रोन आधारित कृषि जैसी नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के विकास के लिए स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना होगा। यह भी पढ़ें: MP के मुख्यमंत्री का ऐलान- क्षिप्रा नदी में इंदौर से आने वाली कान्ह नदी का गंदा पानी मिलने से रोका जाए

ऐसे बढ़ेगा प्रदेश में रोजगार

इसके अलावा, इस परिचर्चा में सोशल सेक्टर में स्वास्थ्य और शिक्षा को विकास के नए आयामों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही, AI, रिसर्च और इनोवेशन के इस्तेमाल से अपडेटेड और गुणवत्तापूर्ण बनाने के सुझाव दिए गए। इस परिचर्चा में रोजगार सृजन को लेकर आर्थिक विकास के लिए उच्च शिक्षा और कौशल विकास को एकीकृत करने पर चर्चा हुई। इसमें परिचर्चा में बताया गया कि उच्च शिक्षा को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बनाने और रोजगार सृजन में आवश्यक मदद मिलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---