CM Mohan Yadav Met PM Modi in Delhi: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार तेजी से काम कर रही है, इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए। यहां सीएम यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। पीएम मोदी, अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम यादव के इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
क्या है लाल लिफाफे में?
इस मुलाकात की वायरल हो रही तस्वीरों में पीएम मोदी के हाथ में एक लाल लिफाफा दिख रहा है। यह लिफाफा दिखने में किसी तरह का इंविटेशन कार्ड जैसा लग रहा था। ऐसा हो सकता है कि सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को प्रदेश में आयोजित होने वाले किसी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया हो।
अमित शाह से भी मिले सीएम यादव
सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले। सीएम यादव ने दोनों नेताओं के साथ इस मुलाकात को सौजन्य बताया और इनकी तस्वरें अपने X हैंडल पर शेयर की। बताया जा रहा है कि सीएम यादव ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं। सीएम यादव अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम मोहन यादव ने कहा था कि मध्य प्रदेश की सरकार केंद्र के निर्देशों के अनुसार ही काम कर रही है और आगे बढ़ रही हैं। इसके अलावा इन दिनों प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए लीडरशिप समिट भी आयोजन किया गया है।