CM Mohan Yadav Komuravelli Railway Station: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (15 फरवरी) को कोमुरवेल्ली रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए शासन- संचालन में आमजन के योगदान और उनके आवश्यक सम्मान की बात कही।
सीएम मोहन यादव का संबोधन
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि शासन- संचालन में आमजन का काफी बड़ा योगदान होता है, इसलिए उन्हें सम्मान मिलना बहुत जरूरी है। यह काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है, आज देश का विकास तेजी से हो रहा है, साथ ही भारत की शान भी बढ़ रही है। भारतीय संस्कृति की विशेषता और वसुधैव कुटुम्बकम के भाव ने सभी दिलों को छुआ है।
दुनिया में बज रहा भारत के नेतृत्व का डंका
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि भारत का विकास अपनी संस्कृति के संरक्षण में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अयोध्या में सरयू तट पर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण हुआ, जिसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में भी एक हिंदू मंदिर का लोकार्पण किया गया है। सीएम मोहन यादव में आगे कहा इजराइल युद्ध हो या फिर रूस-यूक्रेन का युद्ध हो, सभी जगह भारत के नेतृत्व का डंका बज रहा है। इसके अलावा कतर जैसे देश भी मानते हैं कि भारत से उनकी दोस्ती अमर है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में खुलेंगी 194 आंगनवाड़ी, मकसद- विशेष जनजातियों के बच्चों के पालन-पोषण में सहयोग करना
रेलवे स्टेशन का शिलान्यास समारोह
कोमुरवेल्ली रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में सीएम मोहन यादव के अलावा केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, जनप्रतिनिधि और कई सारे आम लोग भी मौजूद थे।