TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, जानें CM मोहन यादव ने कौन-कौन से प्रस्ताव किए मंजूर?

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: कैबिनेट ने आंवलिया मध्यम सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 224.46 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय को मंजूरी मिली है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इस कैबिनेट बैठक में उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024, लोक सेवा आयोग में नियुक्ति, आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना, ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य और नए विश्वविद्यालय खोले जाने के लिए अहम फैसले लिए गए हैं। इन कैबिनेट मीटिंग में उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में नॉन ट्रांसपोर्ट और हल्के ट्रांसपोर्ट वाहनों के लाइफटाइम मोटर व्हीकल टैक्स के रेट में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया गया।

कौन-कौन से प्रस्ताव किए मंजूर?

इस बैठक में लोक सेवा आयोग में 2 सदस्यों की नियुक्ति पर भी फैसला लिया गया। कैबिनेट ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में कुल 5 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य शामिल हैं। इसके साथ ही कैबिनेट ने आंवलिया मध्यम सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 224 करोड़ 46 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय को स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काम के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान भी पास किया गया है। यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सड़कों पर नहीं दिखेंगी गाय, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश, जानें क्या है सरकार का प्लान?

नए विश्वविद्यालय खोले को मंजूरी 

इस बैठक में मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय विधेयक- 2024 के मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम और 1973 में संशोधन को सीएम मोहन यादव की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के अनुसार, नए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय तहत खरगोन और बाकी जिलों में नए तात्या टोपे विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों को खोले जाने का फैसला लिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---