TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP: बोर्ड की आंसर शीट चेक करने के लिए मिलेंगे ज्यादा पैसे, शिक्षा मंडल ने लिया फैसला

MP Board Exam 2024: साल मध्य प्रदेश में बोर्ड की आंसर शीट जांचने के लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है।

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024
MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा की आंसर कॉपी जांचने वाले शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट चेक करने वाले टीचर्स का मेहनताना प्रति कॉपी 3 रुपये बढ़ा दिया है। अब कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट चेक करने के लिए 16 रुपये और 10वीं की कॉपी जांचने के लिए 15 रुपये प्रति कॉपी मिलेंगे। पहले शिक्षकों को 10वीं के लिए 12 रुपये और 12वीं के लिए 13 रुपये प्रति कॉपी के हिसाब से पैसे दिए जाते थे।

10वीं और 12वीं के अलग-अलग महताना 

पिछले 6 साल से शिक्षकों को 10वीं के लिए 12 रुपये और 12वीं के लिए 13 रुपये प्रति कॉपी के हिसाब से आंसर शीट जांचने के लिए पैसे दिए जा रहे थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि कॉपी जांचने वाले शिक्षकों का मेहनताना बढ़ाना एक अच्छा फैसला है, इससे शिक्षकों का रूझान कॉपी जांचने के प्रति बढ़ेगा। आमतौर पर शिक्षक बोर्ड परीक्षा के आंसर शीट का मूल्यांकन करने से कन्नी काटते नजर आते हैं। यह भी पढ़ें:  जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, सपा के गढ़ में मध्य प्रदेश सीएम की दस्तक, बोले- यहां से मेरा खास नाता

हर लगाई जाती है 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी

बता दें कि हर साल मध्य प्रदेश में बोर्ड की आंसर शीट जांचने के लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। इस बार इन सभी शिक्षकों को बढ़कर मेहनताना मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया कि उन्होंने इस बार भी मूल्यांकनकर्ताओं से एक शपथ पत्र भरना होगा। इस शपथ पत्र में उन्हें लिखना होगा कि वह मूल्यांकन में कोई गलती नहीं करेंगे। इसके बावजूद भी अगर किसी की कोई गलती पाई जाती है तो प्रकरण में अर्थदंड की पूर्ति करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---