TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, तीन माह का बेटा घायल

Madhya Pradesh Bike-Tanker Accident: दूध टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दंपति का तीन माह का बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Madhya Pradesh Bike-Tanker Accident: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक दूध के टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दंपति का तीन माह का बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। आईटीबीपी गेट नंबर चार के पास हुआ हादसा यह घटना करैरा थाना क्षेत्र के आईटीबीपी गेट नंबर चार के पास हुई। हादसे में घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक करैरा थाना क्षेत्र के चंद्रपठा का रहने वाला नरेंद्र पाल (28) पुत्र उदय पाल अपनी पत्नी निराशा पाल (25) को लेने अपने बुआ के लड़के हरिकिशन पाल के साथ अपनी ससुराल जराय काली पहाड़ी गया हुआ था, जिसके बाद सोमवार की दोपहर नरेंद्र उसकी पत्नी निराशा, बुआ का लड़का हरिकिशन पाल और नरेंद्र का तीन माह का बेटा बॉबी पाल बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सास-बहू पर मधुमक्खियों का हमला, दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ा, पूजा के लिए बेलपत्र और फूल तोड़ने गईं थी

तेज रफ्तार दूध टैंकर ने मारी टक्कर

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब करैरा आईटीबीपी गेट नंबर 4 के पास हाईवे मिड-डे के सामने करैरा कस्बे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दंपति की मौत हो गई, इसके अलावा बाइक पर सवार एक युवक व मृतक दंपति का तीन माह का बेटा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना होने के बाद दूध टैंकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची करैरा थाना पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।    


Topics:

---विज्ञापन---