CM Mohan Yadav And Kailash Vijayvargiya News: 15 अगस्त, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि सरकार ने तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेंद्र शुक्ल सागर, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर और प्रहलाद सिंह पटेल रीवा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
वहीं, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेंद्र शुक्ल सागर, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर और प्रहलाद सिंह पटेल रीवा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पैर में चोट लगने के कारण विश्राम पर हैं, इसलिए उन्हें कोई जिला आवंटित नहीं किया गया है। प्रदेश के 24 जिलों में कलेक्टर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रध्वज फहराएंगे।
ये भी पढ़ें-MP: डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, अस्पतालों को लेकर दिए सख्त निर्देश