TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सूअर को बचाने के चक्कर में गई तीन की जान

Barwani Road Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार दोपहर को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन नाबालिग समेत पांच अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब एक जानवर ट्रैक्टर के सामने आ गया और उसी को […]

Barwani Road Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार दोपहर को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन नाबालिग समेत पांच अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब एक जानवर ट्रैक्टर के सामने आ गया और उसी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया।

खेत में मजदूरों को ले जा रहा था ट्रैक्टर

यह घटना ठीकरी थाना क्षेत्र की है। ठीकरी के थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि खेत में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली कुआं कपालिया खेड़ी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के चलते ट्रैक्टर चला रहे किसान अमित पाटीदार (35) और दो मजदूर अनिल (12) तथा सजन (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में ममता (16), बायली (14), रविता (13), कविता (21) और खेल सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़वानी रेफर कर दिया गया है। सारे मजदूर जिले के निवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। यह भी पढ़ें- दर्शन करके लौट रहे थे, रास्ते में मिली ‘मौत’…30 फीट नीचे गिरे, कार ने पलटियां खाई, 2 की जान गई

रास्ते में जानवर आने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक किसान अनिल पाटीदार मजदूरों को खेत में कपास की फसल काटने ले जा रहा था। इसी दौरान एक पुलिया के मोड़ पर सूअर सामने आ गया और इसी को बचाने के लिए तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा। ठीकरी स्थित शासकीय अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---