MP Assembly Election 2023 (विपिन श्रीवास्तव): चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होंगे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का नजदीक आना पार्टियों के हलचल को बढ़ा रहा है और सभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं। भाजपा ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए। हालांकि, कई ऐसे भाजपा नेता हैं, जिन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना दावा ठोक दिया। इसमें एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो जनता से वोट के साथ-साथ चुनाव लड़ने के लिए चंदा भी मांग रहे हैं।
बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो जनता से मांगने लगे चंदा
दरअसल, भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज होकर नंदराम कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने शुक्रवार को 46 निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया है। वह वोट मांगने के लिए क्षेत्र में भ्रमण करना भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः MP Weather News : एमपी में सियासी गर्मी बढ़ने के साथ 14 अक्टूबर से मौसम होगा ठंडा, बारिश देगी दस्तक
इस बीच नंदराम कुशवाहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता से वोट के साथ ही नोट की भी मांग करते दिखाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जनता की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी के झोली में नोट भी मिल रहे हैं।
नंदराम कुशवाहा ने क्या कहा?
निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा का कहना है कि चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्च लगते हैं जिसमें पैसे की अत्यंत जरूरत होती है। मैं गरीब एवं किसान का बेटा हूं मेरे पास पैसे नहीं है। जिसके कारण सभी लोगों से चंदा मांग कर वोट भी मांग रहा हूं और नोट भी मांग रहा हूं। मैं जनता जनार्दन के सहयोग से चुनावी मैदान में हूं।