TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Madhya Pradesh के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट, CM मोहन यादव दिखाएंगे हरी झंडी

Medical Mobile Unit In MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकासखंडों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

medical units will run in 87 development blocks of MP
Medical Mobile Unit In MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के अनुक्रम में प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ‘पीएम जनमन’ के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) सेवा की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकासखंडों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स में कार्यक्रम होगा। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम प्रदायगी सुनिश्चित होगी।

1268 ग्रामों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रुपये है। इस यूनिट से अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा जिले के 87 विकासखंड के 1268 गांव की लगभग 3 लाख 12 हजार से अधिक की आबादी को सुगम स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। जीपीएस से लैस इन यूनिट में सक्शन मशीन, कान जांच की आटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि इक्विपमेंट होंगे।

महीने में 24 दिन गांव का भ्रमण

मोबाइल मेडिकल यूनिट माह में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। ये यूनिट दिन में 2 गांव तथा 50 मरीजों को देखेगी। इस यूनिट में एक-एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपी डब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन और फीजियोथेरेपिस्ट मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे। मरीजों को 65 प्रकार की दवाइयां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें-  CM मोहन यादव ने बताया कैसे विश्व गुरु बनेगा भारत? क्या है स्टार्स प्रोजेक्ट?


Topics:

---विज्ञापन---