Khajuraho Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का फॉर्म रद्द हो गया है। इसके बाद से विपक्ष आगे की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच यहां से निर्दलीय उम्मीदवार आरबी प्रजापति वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीतू पटवारे से मिलने पहुंचे। बता दें कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के हिस्से में आई थी। उसने यहां से मीरा यादव को टिकट दिया था, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया है।
जीतू पटवारी से बंद कमरे में बातचीत हुई है। प्रजापति ने आरोप लगाया है कि भाजपा उन पर नामांकन फॉर्म वापस लेने का दबाव बना रही है। वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने को लेकर पटवारी ने कहा कि इससे साफ दिख रहा है कि भाजपा कितना ज्यादा डरी हुई है। उन्होंने कहा कि खजुराहो से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। हम किस प्रत्याशी को समर्थन देंगे इसे लेकर समय आने पर ऐलान कर दिया जाएगा। पटवारी ने यह भी कहा कि हम किसी निर्दलीय को नहीं बल्कि किसी पार्टी को समर्थन देंगे।
प्रजापति को समर्थन दे सकता है इंडिया गठबंधन
बता दें कि आरबी प्रजापति रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। खजुराहो लोकसभा सीट पर वह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद जीतू पटवारी व आरबी प्रजापति की मुलाकात से माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन प्रजापति को समर्थन दे सकता है। वह निर्दलीय भी नहीं हैं तो कांग्रेस की उस शर्त को भी पूरा करते हैं। प्रजापति ने भारतीय निर्वाचन आयोग से भी इस बात की शिकायत की है कि भाजपा की ओर से उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।