Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कूनो में 8 चीतों की मौत के बाद सरकार ने लिया एक्शन, PCCF पर गिरी गाज, पद से हटाया

Kuno Cheetah Death: विपिन श्रीवास्तव। कूनो में सिलसिलेवार आठ चीतों की मौत के बाद सरकार ने अब जाकर एक्शन लिया है। सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। असीम श्रीवास्तव को सौंपी जिम्मेदारी जसबीर सिंह चौहान की […]

Kuno Cheetah Death
Kuno Cheetah Death: विपिन श्रीवास्तव। कूनो में सिलसिलेवार आठ चीतों की मौत के बाद सरकार ने अब जाकर एक्शन लिया है। सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

असीम श्रीवास्तव को सौंपी जिम्मेदारी

जसबीर सिंह चौहान की जगह अब असीम श्रीवास्तव को PCCF की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि जेएस चौहान को अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन मुख्यालय भोपाल में पद सौपा गया है। इसके अलावा भी आगे कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

70 साल बाद भारत में आए थे चीते

दरअसल, 70 साल बाद भारत में चीते आए 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। यानी कुल 20 चीते लाए गए थे। इस बीच मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था। कुल 24 चीते हो गए थे।

8 चीतों की हो चुकी है मौत

24 चीतों में से तीन शावकों समेत 8 की मौत हो गई। अब कूनो में एक शावक और नामीबिया, साउथ अफ्रीका से लाए गए कुल 15 चीते बचे हैं। दरअसल, लगातार हो रही मौतों से प्रशासन भी सख्ते में हैं। क्योंकि चीतों को लाए हुए 9 महीने भी पूरे नहीं हुए है लेकिन चीतों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 1 हफ्ते में ही 2 और चीतों की मौत हुई, जबकि अब तक कुल 4 महीने में ही 3 शावकों समेत 8 चीतों की मौत हो गई है, जिसके बाद अब पीसीसीएफ पर गाज गिरी है।


Topics:

---विज्ञापन---