TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

MP के इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, 34 स्टेशनों की भी बदलेगी सूरत, जानिए पूरा प्लान

Indian Railway: मध्य प्रदेश की कई स्टेशनों की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। जबकि एक रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 6 अगस्त को करेंगे। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत देशभर की 506 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाना […]

Khajuraho railway station redevelopment
Indian Railway: मध्य प्रदेश की कई स्टेशनों की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। जबकि एक रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 6 अगस्त को करेंगे। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत देशभर की 506 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाना है, जिनमें मध्य प्रदेश की भी 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

खजुराहो बनेगी वर्ल्ड क्लास स्टेशन

दरअसल, जिस तरह भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया था। अब उसी तर्ज पर पर्यटन नगरी खजुराहो रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। जिसके लिए 260 करोड़ रुपए का बजट अमृत योजना के तहत पास किया गया है। खजुराहो स्टेशन के रीडेवलमेंट को लेकर स्थानीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। बता दें कि खजुराहो में एयरपोर्ट की सुविधा पहले से मौजूद हैं, जबकि रेलवे स्टेशन को भी अब और बेहतर किया जाएगा। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधाए मिल सके। 6 अगस्त को पीएम मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ खजुराहो रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे।

एमपी की 34 स्टेशने शामिल

अमृत भारत योजना के तहत जिन स्टेशनों की सूरत बदली जानी है। उनमें एमपी की 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जिनमें खजुराहो के साथ बैतूल जिले की बैतूल जंक्शन और आमला स्टेशन, कटनी जंक्शन और मुड़वारा, होशंगाबाद की इटारसी, देवास, नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा, गुना, छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव और पार्ढुना, दमोह, ग्वालियर जिले की डबरा, मंदसौर जिले की शामगढ़, सतना जिले की मैहर, विदिशा जिले की गजंबासौदा, भओपाल की संत हिरदाराम नगर, खंडवा की नेपानगर, राजगढ़ की ब्यावरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके अलावा शिवपुरी रेलवे स्टेशन, नरसिंहपुर जिले की करेली रेलवे स्टेशन, गुना की रुठियाई, नर्मदापुरम की बानापुर, जबलपुर की सिहोरा, बैतूल की घोड़ाडोंगरी, उज्जैन जिले की आलोट, विदिशा रेलवे स्टेशन, होशंगाबाद, हरदा, बेतूल जिले की मुलताई, रीवा रेलवे स्टेशन, सागर रेलवे स्टेशन का भी रीडेवलमेंट किया जाएगा। ये भी देखें: Kamalnath In Bageshwar Dham : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.