राजा रघुवंशी हत्या मामले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बच्चों को संस्कार जरूर दें। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। उसने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया है।
एक सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों को पढ़ना, लिखाना अच्छी बात है लेकिन संस्कार भी देना चाहिए। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। उसने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया है। हम कहीं भी जाते हैं तो लोग मुझसे इस घटना के बारे में पूछते हैं तो मैं कह देता हूं कि मुझे नहीं पता। इस पर बात करने में भी शर्म आती है।
'एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को संस्कार दो'
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि अगर बच्चों में संस्कार हो तो ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को संस्कार दो। अगर शिक्षा दे दी और संस्कार नहीं दिया तो वे पशु बन जाते हैं। उन्होंने एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी महिला में शर्म नहीं हो, ममता ना हो, प्यार ना हो तो वह महिला नहीं पूतना होती है, वही पूतना जिसने भगवान् कृष्ण को मारने की कोशिश की थी।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो लड़के पकड़े गए हैं, वो सभी नशा करने करने वाले हैं। नशे में ये कर दिया और अब पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके इलाके में कोई नशा बेचते मिले तो उसकी जानकारी दीजिए, हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।