Jabalpur Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी का आज सुबह करीब 4:30 बजे जबलपुर के पहरावा में भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई है। ये एक्सीडेंट तब हुआ जब तेज रफ्तार आ रही गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई, और फिर तेज रफ्तार बस से जा टकराई।
कैसे हुआ हादसा
प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार तूफान गाड़ी का अचानक से कंट्रोल खो गया और वो सामने से आ रही रॉन्ग साइड बस से जो बहुत तेजी से आ रही थी से जा टकराई। भीषण हादसे 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Video: बम की धमकी के बाद विमान में कैसे बची 199 यात्रियों की जान, बदला प्लान
घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया
इस हादसे से बाद आसपास सनसनी मच गई और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 100 पर फोन कर पुलिस को दी। एक्सीडेंट की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: King Kohli की विराट पारी के पीछे प्रेमानंद महाराज का हाथ, संत से मिले थे क्रिकेटर