TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

सावन माह में MP के तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर, IRCTC चलाएगा स्पेशल ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन

Sawan Month: सावन का महीने में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में रेलवे ने भी शिवभक्तों के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है। जिससे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री सावनमाह में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकेंगे। 18 जुलाई से चलेगी ट्रेन दरअसल, आईआरसीटीसी ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन का […]

irctc special train in sawan
Sawan Month: सावन का महीने में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में रेलवे ने भी शिवभक्तों के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है। जिससे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री सावनमाह में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकेंगे।

18 जुलाई से चलेगी ट्रेन

दरअसल, आईआरसीटीसी ने 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा संचालन। जहां भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जबलपुर के जरिए से द्वारका-शिर्डी के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन द्वारका, शिर्डी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ सावन में देश के सात ज्योतिर्लिंग भी जाएंगी। ट्रेन 18 जुलाई को जबलपुर से रवाना होगी।

ऐसा रहेगा ट्रेन का रूट

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, 10 रातें/11 दिन की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवड़िया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी। इसके लिए यात्रियों को 19 हजार 300 रुपए प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी) और 31 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

यह सुविधा मिलेगी

  • भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा देगी।
  • ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल हैं
  • यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---