TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

हरियाणा-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में Tax Free हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’; एक्टर ने जताया सीएम का अभार

Film 'The Sabarmati Report' Tax Free in These State: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों सुर्खियों में है। हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकार ने तो पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। वहीं अब एक और राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

Film 'The Sabarmati Report' Tax Free in These State: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों काफी चर्चा में है। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। इसके अलावा, देश की कुछ राज्य सरकारों ने तो फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया है।

सीएम मोहन यादव ने फिल्म को किया टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के स्टार विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म में विक्रांत मैसी के काम की तारीफ करते हुए 'द साबरमती रिपोर्ट' की हिट पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ओपन थिएटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए होटल अशोक के ओपन थियेटर में खास शो आज रखा गया है। तभी कहा गया कि विक्रांत मैसी भी सीएम के साथ फिल्म देखेंगे।

एक्टर ने जताया सीएम का अभार

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस पर एक्टर विक्रांत मेसी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया। तभी सीएम मोहन यादव ने उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्यौता दे दिया। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इसलिए वह मध्य प्रदेश में आएं और फिल्में बनाएं।

छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म

मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में इस फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए कहा कि इसमें 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाया गया है। इस फिल्म में तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर किया गया है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सच को दबाने की कोशिश करती थी। यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ लोगों के सामने पेश करती है।

हरियाणा सीएम ने देखी फिल्म

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा में भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सैनी ने मंगलवार को देर रात चंडीगढ़ में यह फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को पूरे हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह फिल्म साल 2002 के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है, जिसकी सच्चाई सभी को जाननी चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---