TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ग्वालियर में पुरी की तर्ज पर निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, शिवराज-सिंधिया-तोमर खीचेंगे रथ

Gwalior Rath Jagannath Yatra: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ओडिशा के पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां शहर में शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। होगी विशेष पूजा अर्चना बता दें कि […]

bhagvaan Jagannath Rath Yatra
Gwalior Rath Jagannath Yatra: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ओडिशा के पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां शहर में शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

होगी विशेष पूजा अर्चना

बता दें कि ओडिशा के पुरी में निकालने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध हैं। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। ऐसे में इसी तर्ज पर ग्वालियर में भी रथ यात्रा निकाली जाएगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर इस यात्रा के आयोजक है। जिनकी टीम कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गई है। यात्रा 24 जून को शाम 4 बजे निकाली जाएगी। जिसमें सीएम शिवराज सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

शिवराज-सिंधिया-तोमर खीचेंगे रथ

भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा ग्वालियर अंचलेश्वर मंदिर से विशेष पूजन अर्चन के बाद शुरू होगी। जहां सीएम शिवराज भी यात्रा में शामिल होंगे। जहां सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भगवान जगन्नाथ का रथ खीचेंगे। यात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहों के साथ रास्तों से होती हुई छत्री मंडी मैदान देव गार्डन पर में पूरी होगी। इस दौरान जगह-जगह यात्रा मार्ग पर धर्म प्रेमी पुष्प वर्षा से कर भगवान जगन्नाथ का स्वागत करेंगे।

ऐसा रहेगा यात्रा का मार्ग

भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित जीवायएमसी मैदान से शुरू होकर इंदरगंज- दाल बाजार -लोहिया बाजार -पाटनकर चौराहा- दौलतगंज- महाराज बाड़ा- सराफा बाजार -डीडवाना ओली -गश्त का ताजिया- नई सड़क -हनुमान चौराहा- जनकगंज- छत्री मंडी मैदान होते हुए देव गार्डन पर पूरी होगी।


Topics:

---विज्ञापन---