मध्य प्रदेश के धार में जुए का कर्ज चुकाने के लिए पति और उसके दोस्तों द्वारा महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पीड़िता में ने शिकायत दर्ज करवाई है। एएसपी गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का बयान लिया जाएगा और जांच के बाद दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2016 में उसकी शादी एमपी के युवक से हुई। पहले सबकुछ सही था, लेकिन बाद में पति को जुए की आदत पड़ गई। अक्सर वह जुआ खेलने के लिए अपने दोस्त से पैसे लेता था। जब धीरे-धीरे उधार बढ़ता गया तो उसने अपना घर का सबकुछ लगा दिया था। उसका दोस्त दिल्ली में रहता है। जब महिला का पति उधार नहीं चुका पाया तो उसने अपनी पत्नी को दांव में लगा दिया था। जब वह अपनी पत्नी को भी हार गया तो उसने जबरन अपने दोस्त को सौंप दिया। महिला का शारीरिक शोषण किया जाता था। इसके अलावा उसके साथ संबंधबनाने की कोशिश भी की गई थी।
ये भी पढ़ें-Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में कौन है 9वां आरोपी? शिलांग पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा