Congress MLA Phool Singh Baraiya Blackened Himself: भोपाल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में अगर बीजेपी 50 सीट भी जीत गई तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से ही वह सुर्खियों में थे। सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोल हो रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अपना अपना मुंह काला कर लिया।
राजभवन के सामने मुंह किया काला
भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि बीजेपी को जीत मिलती है तो वह 7 दिसंबर को राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। गुरुवार को वह तय समय पर राजभवन के सामने पहुंचे और अपना मुंह काला कर लिया। इस मौके पर बरैया ने कहा कि उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने मुंह पर कालिख पोती है।
इस मौके पर फूल सिंह बरैया के साथ कई समर्थक भी दिखाई दिए। बरैया ने इस दौरान ईवीएम को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने आज ईवीएम पर भी कालिख पोती है। अगर ईवीएम नहीं होती तो बीजेपी को सरकार नहीं मिलती।
जो कहते हैं वो करना चाहिए
बरैया ने आगे कहा कि नेताओं को जो काम कहना चाहिए वो करना भी चाहिए, मेरा यही संदेश है। बरैया ने कहा कि आगे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश बचेगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बरैया का समर्थन किया। उन्होंने बरैया के माथे पर टीका लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान ईवीएम के पोस्टर पर भी कालिख पोती गई।
आपको बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीती हैं। चुनाव परिणाम के बाद दिग्विजय सिंह ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि बैलेट वोट्स में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था, लेकिन ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का विश्वास नहीं मिल सका। उन्होंने कहा था- जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है।
ये भी पढ़ें: मां अंडे बेचती हैं…बारिश में छत टपकती है…मिलिए MP के सबसे गरीब MLA कमलेश्चवर सिंह से