TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘विजय शाह का कब होगा इस्तीफा?’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सवाल

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने सवाल पूछे कि विजय शाह का कब इस्तीफा होगा?

विजय शाह और उमंग सिंघार
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सब कुछ कोर्ट करेगा तो सरकार क्या करेगी? सरकार को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है। भारतीय सेना के सम्मान के लिए सुप्रीम कोर्ट की पहल रही। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि कोर्ट जाग गया, लेकिन सरकार नहीं जगी। बीजेपी को लगता है कि ये योग्य कृत्य है, इसलिए सरकार ने अब तक इस्तीफा नहीं लिया। दिल्ली और मध्य प्रदेश की सरकार को लगता है कि ये कृत्य योग्य है। अगर भाजपा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानती है तो तुरंत इस्तीफा हो। यह भी पढे़ं : कौन हैं सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले BJP नेता? जिन पर हाईकमान ने लिया एक्शन

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतना घमंड हो गया है कि न तो वो मीडिया को सुनना चाहती है और न ही सेना को। निश्चित तौर से सरकार को पता है कि मंत्री विजय शाह कहां हैं। आम व्यक्ति पर तुरंत केस दर्ज होता है। बीजेपी की मौन स्वीकृति है। ये देश और समाज के लिए शर्मनाक है। जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता तब तक कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया आदेश?

सुप्रीम कोर्ट ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान मामले में सुनवाई करते हुए एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई और आईपीएस अफसरों की एसआईटी बनाने का आदेश दिया। साथ ही अदालत ने विजय शाह की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया। यह भी पढे़ं : मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर गिरफ्तारी से इनकार, कहा- माफी भी स्वीकार नहीं


Topics:

---विज्ञापन---