TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अमित शाह के ‘जनाजे’ बयान पर दिग्विजय का पलटवार, बोले- यह तो उनका मेरे लिए प्यार है

Digvijay Singh Hit Back Amit Shah: अमित शाह के 'आशिक के जनाजा' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह तो उनका मेरे लिए प्यार है।

Digvijay Singh Hit Back Amit Shah: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बयानबारी का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आशिक का जनाजा धूमधाम से निकलेगा। अब अमित शाह के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आखिर बीजेपी के नेता मेरी अर्थी क्यों निकालना चाहते हैं?

दिग्विजय सिंह का पलटवार 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह ने खिलचीपुर में चुनावी सभा में अपने भाषण में दौरान करीब 17 बार मेरा नाम लिया। मेरे लिए यह उनका जो इतना प्यार है वह दर्शाता है कि मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने अपने भाषण में धूमधाम से मेरा जनाज़ा निकालने की बात कही। इसका मतलब भाजपा मेरी अर्थी निकालना चाहती हैं, लेकिन क्यों? यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोले- वोट के चक्कर में भूल गईं अपना सरनेम

दिग्विजय सिंह ने आगे क्या लिखा?

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि भाजपा मेरी अर्थी क्यों निकालना चाहती है? क्योंकि मुझे आप सभी लोगों की चिंता है। उन्होंने लिखा कि वह चाहते तो चुनाव लड़ने से मना कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा ही किया और उनके गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा को देखते हुए यह चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक क्षेत्र के लोगों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, चाहे लोग उन्हें मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं। इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह के 8 चुनावी झूठ के बारे में बताया हैं।


Topics:

---विज्ञापन---