TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बोले CM शिवराज- जरूरत पड़ी और करेंगे, जानें कब-कब हुआ cabinet expansion

Shivraj Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले सीएम शिवराज ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में तीन और नए मंत्रियों को शामिल किया है। जिसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम शिवराज ने […]

shivraj cabinet expansion
Shivraj Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले सीएम शिवराज ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में तीन और नए मंत्रियों को शामिल किया है। जिसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम शिवराज ने बड़ा बयान दिया है।

जरुरत पड़ी तो और होगा मंत्रिमंडल विस्तार

चुनाव से 75 दिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा '75 दिन बाद फिर से प्रदेश में हमारी सरकार होगी। तब यह मंत्री फिर से काम आएंगे। उन्होंने कहा अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया है, जरूरत पड़ी तो एक बार और करेंगे, क्योंकि 75 दिन बाद फिर हमारी ही सरकार बनेगी।'

1 पद अभी भी खाली

खास बात यह है कि यह शिवराज सरकार का सबसे छोटा मंत्रिमंडल विस्तार रहा है, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद प्रदेश में मंत्रियों की संख्या 33 हो गई हैं। खास बात यह कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही आचार संहिता लग सकती हैं, ऐसे में मंत्रियों के पास कामकाज के लिए केवल डेढ़ महीने का ही वक्त बचा है।

चार बार हो चुका है विस्तार

बता दें कि शिवराज सरकार बनने के बाद अब तक चार बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद शिवराज सरकार की वापसी हुई थी। जिसके बाद सीएम शिवराज ने करीब 1 महीने तक बिना मंत्रिमंडल के ही सरकार चलाई थी।

पहला मंत्रिमंडल विस्तार

सबसे पहले सीएम शिवराज अप्रैल 2020 में मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इनमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह शामिल थी।

दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार

शिवराज सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार जुलाई 2020 में हुआ। तब सबसे ज्यादा 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। जिसमें 12 सिंधिया समर्थक विधायक भी थे।

तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार

सीएम शिवराज ने अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को शामिल किया था। लेकिन दोनों तब विधायक नहीं थे। ऐसे में 6 महीने तक विधायक नहीं बन पाने की वजह से इन्हें इस्तीफा देना पड़ा। बाद में दोनों विधायक उपचुनाव जीते और फिर सीएम शिवराज ने तीन जनवरी को इन्हें फिर से अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया।

चौथा मंत्रिमंडल विस्तार

चौथा मंत्रिमंडल विस्तार सीएम शिवराज ने चुनाव से महज दो महीने पहले किया है। जिसमें तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ राज्यपाल ने दिलाई है। इनमें गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी शामिल हैं। ये भी देखें: Shivraj कैबिनेट का विस्तार,Gaurishankar Bisen Rahul Lodhi ने ली मंत्री पद की शपथ


Topics:

---विज्ञापन---