TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

CM शिवराज ने की लाड़ली बहना योजना की समीक्षा, बताया अब तक कितना हो चुका है भुगतान

MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ की पहली किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है। हालांकि कई महिलाओं के खाते में तकनीकी कारणों से अब तक राशि नहीं पहुंची है। ऐसे में सीएम शिवराज ने इन महिलाओं को भी जल्द से जल्द राशि का भेजने की बात […]

cm shivraj review meeting ladli bahna yojana
MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना' की पहली किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है। हालांकि कई महिलाओं के खाते में तकनीकी कारणों से अब तक राशि नहीं पहुंची है। ऐसे में सीएम शिवराज ने इन महिलाओं को भी जल्द से जल्द राशि का भेजने की बात कही है।

98.51 प्रतिशत राशि का भुगतान पूरा

लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम शिवराज को बताया कि प्रदेश में 98.51 प्रतिशत लाड़ली बहनों 1000 रूपए का भुगतान पूरा हो चुका है। सीएम ने कहा कि 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक एक करोड़ 18 लाख 22 हजार 624 लाड़ली बहनों को सफल भुगतान किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.51 है। वहीं उन्होंने अधिकारियों को लाड़ली बहना योजना में राशि अंतरित नहीं होने वाली बहनों की मदद करने के लिये जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं।

जल्द होगा पूरा भुगतान

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन महिलाओं के खाते में अब तक राशि नहीं पहुंची है, उनके खाते में भी जल्द से जल्द पैसा भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जिन एक लाख 78 हजार 891 बहनों के खाते में राशि नहीं पहुंची है, उनसे आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कर बैंक को उपलब्ध कराई जाये, जिससे उनके खाते में भुगतान हो सके। सीएम ने कहा कि इस काम के लिए महापौर, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, समस्त जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। जन-प्रतिनिधि बहनों के साथ बैंकों में जाकर अकाउंट डाटा अपडेट करने में आवश्यक मदद करें, जिससे योजना की राशि पहुंच सके। बताया गया कि 10 जून से 14 जून के मध्य डीबीटी सक्रिय किये गये 1.07 लाख हितग्राही बहनों के भुगतान आदेश 15 जून को प्रोसेस किये गये हैं।


Topics:

---विज्ञापन---