TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

सीधी में होगा लाड़ली बहना महासम्मेलन, CM शिवराज सिंह चौहान देंगे बड़ी सौगात

MP News: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मानी जा रही है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर सक्रिए हैं। आज सीधी में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम का महासम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम सीधी जिले को कई बड़ी […]

CM Shivraj Singh Chouhan Ladli Bahna Yojana
MP News: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मानी जा रही है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर सक्रिए हैं। आज सीधी में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम का महासम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम सीधी जिले को कई बड़ी सौगातें भी देंगे।

सीधी को मिलेगी विकास की सौगात

सीएम शिवराज राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक लाड़ली बहना के प्रचार में जुटे हैं। वह हर जिले में जाकर खुद योजना की जानकारी ले रहे हैं, इस दौरान सीएम महिलाओं से बात करते हुए योजना की जानकारी दे रहे हैं। आज सीधी में आयोजित सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सीधी में आवासीय भू-अधिकार पत्र का भी वितरण भी करेंगे, जबकि सीधी में 470 करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन भी करेंगे। इससे पहले राजधानी भोपाल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमको अच्छे टैलेंट को और सर्च करने की जरूरत, गांव कस्बों से भी उभरे टैलेंट को आगे लाने की जरुरत है। इसलिए दर्शन के साथ मिलकर संस्कृति विभाग भी इस तरह के कामों में जुटा है। इसी के लिए राज्य सरकार ने नई यूथ पॉलिसी भी बनाई है। ताकि गांव कस्बों से आने वाले सभी कलाओं को उभारा जाए'।

कमलनाथ पर साधा निशाना

वहीं चुनावी साल में मध्य प्रदेश में नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। सीएम शिवराज और कमलनाथ एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सीएम शिवराज कमलनाथ को बड़ा उद्योगपति बताते हुए कहा कि 'उनके पास हवाई जहाज, हैलीकॉप्टर, दौलत-सम्पत्ति है, इसलिए वो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है। ये बात कांग्रेस के लोग खुद कह रहे है, लेकिन मेरे पास जनता का प्यार है। कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वो करती रहे, लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता।'


Topics:

---विज्ञापन---