TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक, वीरता भी पढ़ाएंगे

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान भी किए हैं। भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक महाराणा प्रताप जयंती पर […]

Maharana Pratap Jayanti
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान भी किए हैं।

भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक

महाराणा प्रताप जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में महाराणा लोक बनाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पाठ्य पुस्तकों में भी महाराणा प्रताप की वीरता की कहानियां पढ़ाई जाएगी। जबकि उनके घोड़े चेतक और अन्य दूसरे सहयोगियों के भी भव्य स्मारक बनाने की बात कही। ट

राणा कल्याण बोर्ड का गठन भी होगा

जबकि चुनावी साल में उन्होंने एक और बोर्ड का गठन करने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में राणा कल्याण बोर्ड का गठन भी किया जाएगा। बोर्ड में मार्गदर्शन के लिए महाराणा प्रताप के वंशज से स्वीकृति मांगी। वहीं भोपाल पहुंचे महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्मणराज सिंह मेवाड़ सीएम शिवराज को हल्दी घाटी की मिट्टी भेंट की।

सम्मान नहीं जाने दूगा भले ही जान चली जाए

सीएम शिवराज ने कहा कि इस देश में हल्दी घाटी की मिट्टी से पवित्र हिंदुस्तान में कुछ भी नहीं है। क्योंकि यह मिट्टी भारत के शौर्य और वीरता का प्रतीक है, जिसका सम्मान करना सभी के लिए जरूरी है। सीएम शिवराज ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन इसका सम्मान कभी नहीं जाने दूंगा भले ही जान चली जाए। ये माटी महाराणा प्रताप के शौर्य की याद दिलाएगी, कहेगी- सही दिशा में काम कर। सीएम शिवराज ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर छुट्टी घोषित करके हमने कोई उपकार नहीं किया बल्कि अपना ऋण उतारा है।

चुनावी साल में अहम कार्यक्रम

महाराणा प्रताप जयंती पर भोपाल में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है। क्योंकि हाल ही में राजपूत समाज ने भोपाल में अपनी मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन करणी सेना के नेतृत्व में किया गया था। ऐसे में राजपूत वोटरों को साधने के लिए यह आयोजन बड़ा माना जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---