Ladli Bahna Yojana: राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने 'लाड़ली बहना योजना' की राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा भी सीएम शिवराज ने और कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने बढ़ी हुई राशि को बहनों के लिए रक्षाबंधन का गिफ्ट बताया है। इसके अलावा इस आयोजन में सीएम ने लाड़ली बहना कैलेंडर भी लॉन्च कर दिया।
1250 रुपए हुई लाड़ली बहना योजना की राशि
सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए करने का ऐलान कर दिया है। सीएम ने कहा कि अब हर महीने 1000 की जगह 1250 मिलेंगे। 250 रुपए अभी खाते में डाल रहा हूं, ताकि बहनों की राखी ठीक से मन सके। जबकि 1000 रुपए की राशि 10 सितंबर को खाते में ट्रांसपर की जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर से 1250 रुपए की राशि हर महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगे चलकर 1250 से 1500 फिर से 1750 से 2000 से 2250 से 2500 से 2750 से 3 हजार करूंगा। बता दें कि इस बात के कयास पहले से ही लग रहे थे कि सीएम शिवराज आज राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।
450 में गैस सिलेंडर
इसके अलावा लाड़ली बहनों को सावन के महीने में 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी हुई है। जबकि सीएम ने कहा कि इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि महंगी गैस न खरीदनी पड़े। वहीं मुख्यमंत्री ने गरीबों के बढ़े हुए बिजली बिल भी माफ करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि अब बिजली का बिल केवल 100 रुपए रहेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को आजीविका मिशन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यह बहनें बैंक से लोन लेगी तो उनका लोन पर ब्याज केवल 2 प्रतिशत रहेगा, उसे भी सरकार की तरफ से भरा जाएगा। ताकि बहनें अपनी आजिविका चला सके। इस दौरान सीएम शिवराज ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लाड़ली बहनों के पैर भी पखारे, जबकि कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की है। चुनावी साल में सीएम शिवराज की यह योजनाएं कॉफी अहम मानी जा रही हैं।
10 सितंबर को जारी होगी चौथी किस्त
बता दें कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत होने के बाद अब तक शिवराज सरकार तीन किस्ते जारी कर चुकी है। पहली किस्त 10 जून, दूसरी किस्त 10 जुलाई और तीसरी किस्त 10 अगस्त को जारी हुई थी। जबकि अब चौथी किस्त 10 सितंबर को जारी होगी। इसके अलावा 250 रुपए 27 अगस्त को सिंगल क्लिक से ट्रॉसफर किए गए हैं।
ये भी देखें: Shahdol में तैयार हुई एशिया की सबसे बड़ी क्लाइंबिंग वॉल,6 करोड़ की लागत से बनकर हुई तैयार