TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

CM शिवराज ने किसानों को दी बड़ी सौगात, फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा दिया

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में केले की अच्छी फसल होती है। लेकिन इस बार खराब मौसम की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। जिस पर शिवराज सरकार ने मुआवजे की घोषणा थी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मुआवजा ट्रांसफर कर दिया। बता दें कि फरवरी और मार्च […]

cm shivraj
MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में केले की अच्छी फसल होती है। लेकिन इस बार खराब मौसम की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। जिस पर शिवराज सरकार ने मुआवजे की घोषणा थी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मुआवजा ट्रांसफर कर दिया। बता दें कि फरवरी और मार्च में भारी बारिश के दौरान फसलें बर्बाद हुई थी।

मुआवजे की राशि बढ़ाई

सीएम शिवराज ने कहा कि 'यह किसानों की सरकार है। पहले जनहानि पर 50 रुपए हजार मिलते थे, हमने इसे बढ़ाकर 4 लाख रुपये किया, पशु हानि पर मिलने वाले राशि 37,500 और मकान की क्षति पर प्राप्त होने वाली राशि 12 हजार को बढ़ाकर 1.20 लाख तक किया है।'

सरकार किसानों के साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'दिनों रात मेहनत करने के बाद प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद हो जाए, तो ऐसे में किसान के दर्द का अंदाजा कोई और नहीं लगा सकता है। संकट की इस घड़ी में मैं अपने किसान भाइयों-बहनों के साथ हूं। मेरे किसान भाइयों, अब केले की फसल की 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि आपको दी जा रही है। हमने केला फसल की हानि पर अधिकतम दी जाने वाली राशि की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 6 लाख किया है।'

किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई

शिवराज सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी फैसला किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान भाइयों के खाते में 6 हजार रुपए भेजते हैं। अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हम भी किसानों को 6 रुपए हजार भेजेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---