TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

CM मोहन यादव का बड़ा दावा; बोले- मध्य प्रदेश में है देश की डेयरी कैपिटल बनने की क्षमता

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में देश की डेयरी कैपिटल बनने की पूरी क्षमता है।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन में पशुपालन विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में देश की डेयरी कैपिटल बनने की पूरी क्षमता है। भारत सबसे युवा देशों में से एक है। अगर देश के युवाओं को डेयरी टेक्नोलॉजी जोड़ा जाएं, तो युवाओं के लिए एक नया मार्ग खुलेगा। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी को लेकर अकादमिक डिग्री कोर्स की शुरुआत होने वाली है। "जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं"

उज्जैन के छात्रों को मिलेगी डेयरी टेक्नोलॉजी सुविधा

इस कॉर्स के बारे में बताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि पशुपालन की डिग्री कोर्स के तहत अब जबलपुर के साथ उज्जैन के छात्रों को भी प्रदाय किया जाएगा। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुसार राज्य के बाकी विश्वविद्यालयों में भी इस कोर्स की पढ़ाई की करवाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि डेयरी टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग स्किल लेने वाले युवा भविष्य में अपनी इस स्किल का इस्तेमाल करके दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश को देश के पहले स्थान पर ले जाएंगे। यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का ऐलान! मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी और 3 लाख प्राइवेट सेक्टर में निकालेंगे भर्तियां

देश का डेयरी कैपिटल

सीएम मोहन यादव ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी प्रोड्यूसर भारत है। वहीं पूरे देश के डेयरी प्रोडक्शन में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है, जिसकी इस प्रोडक्शन में 9 प्रतिशत की भागीदारी है। प्रदेश में एवरेज डेयरी प्रोडक्शन 673 ग्राम है, जबकि पूरे देश का एवरेज डेयरी प्रोडक्शन 471 ग्राम है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, जल संपदा और उर्वरा भूमि को देखे तो अभी हमे इस दिशा में बहुत काम करने की जरुरत है। इसके बाद ही मध्य प्रदेश डेयरी के सेक्टर में देश का नंबर-1 राज्य बनेगा। सीएम मोहन यादव ने तो यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को देश का डेयरी कैपिटल बनाने के लिए पशुपालकों को बोनस भी देगी, जो दूध की प्रति लीटर खरीद पर अधारित होगी।


Topics:

---विज्ञापन---