Alcohol Will Be Banned In Religious Towns Of MP (विपिन श्रीवास्तव): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम अपनी धार्मिक नगरों पर शराब नीति में संशोधन करेंगे और धार्मिक नगरों से शराब की बंदी की तरफ बड़े कई साधु संतों और लोगों ने सुझाव दिए हैं। हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
हम हर हालत में धार्मिक नगरों से सीमा के बाहर या आबकारी की दुकानें बंद करें। ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो सब लोगों की शिकायत आती है, उसी दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल्दी ही इस बारे में मोहन यादव सरकार निर्णय करेगी।