द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे खुशी है कि इंदौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है, यह बड़ी खुशी की बात है, हमारा देश अमृतकाल से गुजर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तरह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि राज्य में स्मार्ट सिटी मिशन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, हमारा देश हर दिशा में एक अतुल्य और अद्भुत भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।
हमारी परंपरा अतिथि देवो भवः की
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की है, इंदौर को हर दौर में आगे रहने की आदत हो गई है, हम आपका स्वागत करते हैं।उन्होंने आगे कहा स्वच्छता हो या स्मार्ट सिटी, हमने जन-आंदोलन खड़ा करने का प्रयास किया है, इंदौर स्मार्ट सिटी का शिखर है, जो इंदौर आता है, इंदौर में ही रह जाता है।