TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मोहन यादव शहडोल में सरसी आइलैंड रिसोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 60 लाख स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप

Sarsi Island Resort Inauguration: सीएम मोहन यादव बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बने मध्य प्रदेश टूरिज्म के सरसी आइलैंड रिसोर्ट का आज उद्घाटन करेंगे।

Sarsi Island Resort Inauguration
Sarsi Island Resort Inauguration: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को शहडोल में एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैक वाटर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रिजार्ट का निर्माण किया गया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक विशेष सुविधा होगी। मुख्यमंत्री शहडोल जिले की ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

छात्रवृत्ति योजना के रुपये भेजेंगे

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना में 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 332 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में समेकित छात्रवृत्ति योजना के अमल करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।

20 प्रकार की छात्रवृत्तियों की राशि

इस योजना में छह विभागों स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की 20 प्रकार की छात्रवृतियों की राशि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।

सीएम की जनसभा

सीएम मोहन यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को सुबह होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें-  MP: ग्वालियर में 15 दिसंबर को आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


Topics:

---विज्ञापन---