CM Mohan Yadav In Curtain Raiser Program: देश की राजधानी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी के कर्टेन रेजर प्रोग्राम में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने देश और दुनिया के निवेशकों से निवेदन किया कि 24 और 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लें और निवेश करें। 7वां एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार भोपाल में हो रहा है। इससे पहले सभी GIS इंदौर में हुए थे। MP GIS का उद्घाटन 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन यादव देश के 6 शहरों और दुनिया के 3 देशों में इन्वेस्टर्स समिट कर चुके हैं, जिसमें अब तक 4 लाख 17 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव एमपी सरकार को मिल चुका है।
उद्योगपतियों को मिल रहा फायदा
कभी-कभी भगवान मौका देता है और उसके हिसाब से अनुकूलता भी देता है। देश अभी दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और तीसरी बनने वाला है। इसके लिए पीएम का धन्यवाद। पीएम मानते हैं कि लड़ाई से नहीं, उद्योग से हम आगे बढ़ सकते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता आज दुनिया के सबसे सक्षम देश के राष्ट्रपति से मिल रहा है। हमारे पीएम से डोनाल्ड ट्रम्प सबसे पहले मुलाकात कर रहे हैं, ये सम्मान का विषय है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम किया है। इसका फायदा उद्योगपतियों को मिल रहा है।
निवेश के लिए विशेष
Future Ready Madhya Pradesh---विज्ञापन---आज होटल ताज महल, दिल्ली में आयोजित ‘Curtain Raiser Programme of GIS 2025’ में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, निवेशकों एवं व्यावसायिक संगठनों के साथ मध्यप्रदेश में अपार संभावनाओं को लेकर सार्थक विचार-विमर्श किया।
Future Ready Madhya… pic.twitter.com/bAfRxWfSFQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 12, 2025
MP में जमीन दिल्ली और मुंबई से काफी सस्ती
एमपी में जमीन दिल्ली और मुंबई से बहुत सस्ती है। मैं जापान गया, वहां के उद्योगपतियों से मिला, उन्होंने कहा कि एमपी में कपास उद्योग की बड़ी संभावना है। हमारे पास पानी है, राजस्थान के बाद सबसे बड़ा भूखंड है। सबसे बड़ा राजमार्ग का नेटवर्क है हमारे पास, 6 एयरपोर्ट हैं। और हम 200% रिटर्न की गारंटी देते हैं। आप सभी आइए और एमपी में निवेश कीजिए।
सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से आग्रह किया
सीएम मोहन यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि उद्योगपतियों के साथ अब अधिकारी भी भाषण देना सीख गए हैं, लेकिन इसके पीछे उनकी सकारात्मक भावना है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के उद्योगों के लिए असीम संभावनाएं विद्यमान हैं। मेरा उद्योगपतियों से आग्रह है कि आइए मध्य प्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं खोजिए।
सीएम यादव ने एमपी में निवेश के फायदों पर जोर देते हुए कहा कि एमपी में जमीन की कीमत दिल्ली की 1/40 और मुंबई की 1/100 है। इसलिए जो निवेश करना चाहते हैं, वे खुद भी जमीन खरीद सकते हैं, जैसे अवाडा ग्रुप ने जमीन खुद खरीदने का काम किया है।
भारत तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा- सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा मौका देता है और उसका इस्तेमाल करने के लिए दायरे भी बनाता है। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के चलते संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ाकर ही भारत का भला हो सकता है। यह सोच पीएम की है। इसी सोच के साथ वे देश को लगातार आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘टेक्नीकल क्रांति की नई लहर का नेतृत्व करेगा मध्य प्रदेश’, CM मोहन यादव का बड़ा दावा