TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश CM के लिए किस दिग्गज का दावा मजबूत, लिस्ट में 6 दावेदारों के नाम

CM face contenders in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव सामने आने के बाद राज्य में 6 चेहरें ऐसे हैं, जिनके सीएम बनने की प्रबल संभावनाएं हैं।

CM face in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम कल 3 दिसम्बर को सामने आ चुके हैं। जिसमें भाजपा को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें मिली हैं। प्रदेश में शिवराज सिंह के 13 मंत्री भी चुनाव हारे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में सीएम फेस की रेस तेज हो गई है। हम उन चेहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सीएम बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। यह भी पढ़ें- क्या है अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला? जिसके जरिए Mission 2024 जीतने चली थी सपा, विस चुनाव में जमानत हुई जब्त

शिवराज सिंह चौहान

- जीत के हीरो - सबसे प्रबल दावेदार - विधायक दल से मिलेगा पूर्ण बहुमत - पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने के रिकाॅर्ड के लिए मिलेगा लाभ - पांव-पांव वाले भैया के साथ नई योजनाएं लागू करने का हुनर - लाड़ली बहना योजना की लहर से और मजबूत हुए शिवराज

वीडी शर्मा

- शुभंकर प्रदेश अध्यक्ष का तमगा, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सरकार आई, उपचुनाव के साथ 2023 के चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत - मोदी और अमित शाह की पहली पसंद - संघ के करीबी - पीढ़ी परिवर्तन के साथ बीजेपी का सबसे मजबूत युवा चेहरा - नए कार्यकर्ताओं में जान फूंकी - रूठों की नाराजगी दूर की - पार्टी को बूथ स्तर तक डिजिटिलाइजेशन में मप्र को देश में नंबर वन बनाने का मिलेगा लाभ

नरेंद्र सिंह तोमर

- मोदी की पसंद, मोदी कैबिनेट का अहम चेहरा - तीन विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का मिलेगा लाभ - हाल ही में चुनाव अभियान समिति के संयोजक पद की मिली थी जिम्मेदारी - विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं तक सीधी पकड़

ज्योतिरादित्य सिंधिया

- कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनाने का मिल सकता है लाभ - दिल्ली हाईकमान तक सीधी पकड़ - बीजेपी का चार्मिंग चेहरा

कैलाश विजयवर्गीय

- अमित शाह की पसंद - अनुभवी और संकट मोचक नेता की छवि

प्रहलाद पटेल

- ओबीसी चेहरा का मिल सकता है लाभ।


Topics:

---विज्ञापन---