मप्र में बड़ा हादसा हो गया। इंदौर और महू के बीच सिमरोल थाना क्षेत्र भेरू घाट इलाके में एक बस खाई में गिर गई। हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि कई 9 लोग घायल हैं। हादसे पर दुख जताते हुए सीएम मोहन यादव ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों में दो महिलाएं बताई जा रही हैं।
एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि हादसे में बस में आगे बैठे यात्रियों की मौत हुई है। बस में फंसे 38 यात्रियों को बचाया गया है। पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एसपी ने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है।
---विज्ञापन---
बता दें कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी। सभी यात्री दर्शन करके लौट रहे थे। इसमें दिल्ली सहित अन्य शहरों से आए लोग भी शामिल थे। चश्मदीद अनु जिंदल ने बताया कि वह परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के बाद इंदौर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। शाम को उनकी ट्रेन थी। उनके पति और दोनों बेटियों को गंभीर चोटें आई हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: इंदौर में बड़ा हादसा, कांग्रेस नेता की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश अग्रवाल इंदौर में बड़ा हादसा, कांग्रेस नेता की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश अग्रवाल
मामले में बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। हालांकि अभी तक इसकी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले को मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं सीएम मोहन यादव ने घायलों का इलाज फ्री कराने के निर्देश दिए हैं।
हादसे पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
यह भी पढ़ें: 24 ट्रांसजेंडरों ने एक साथ की जान देने की कोशिश, इंदौर में सामने आई चौंकाने वाली घटना