TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Gwalior Murder: 2 करोड़ के लिए किया भाई का कत्ल, मोबाइल से खुला हत्या का राज

Brother murder in Gwalior MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ममेरे भाई ने दो करोड़ के लालच में अपने फुफेरे भाई की हत्या कर दी। बता दें कि आरोपियों ने 2 करोड़ का बीमा हासिल करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

Brother murder in Gwalior, MP (करण मिश्रा) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर 2 करोड़ का बीमा हासिल करने के लिए ममेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने फुफेरे भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुरार निवासी जगदीश जाटव के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें -छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा और थाने पहुंच गया, बोला- कहता था मेरी बीवी-बहू जादू टोना करती, मार दिया

मोबाइल से खुला हत्या का राज

बता दें कि 19 अक्टूबर को आंतरी थाना क्षेत्र के जंगल में जगदीश की लाश मिली थी, जहां पर ममेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर जगदीश की हत्या की थी। पुलिस ने मौके से मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में लिया, जिससे हत्या का राज खुलता चला गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ममेरे भाई ने जगदीश के नाम पर एक करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा कराया था। आरोपियों ने बीमा कराने के बाद जगदीश की हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी थी। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन मजबूर होकर उन्होंने सारी सच्चाई पुलिस के सामने बयां कर दी।

आरोपी किए गए गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, जगदीश का अपहरण कर उसको नशीली दवाएं खिलायीं गईं, इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि हत्या के आरोपी डबरा निवासी अरविंद उर्फ अशोक जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके साथ ही साथी आरोपी अमर जाटव भी पुलिस की गिरफ्त में ले लिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---