TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नाइट कल्चर पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा-मैं इसका घोर विरोधी हूं

Indore News: बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी नाइट कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नाइट कल्चर का घोर विरोधी हूं। नाइट कल्चर में बढ़ रहा नशा […]

Kailash Vijayvargiya opposes night culture
Indore News: बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी नाइट कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नाइट कल्चर का घोर विरोधी हूं।

नाइट कल्चर में बढ़ रहा नशा

इंदौर की रेसिडेंसी कोठी पर हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा 'मैं नाइट कल्चर का घोर विरोधी हूं, नाइट कल्चर से युवा संक्रमित हो रहे हैं। क्योंकि नाइट कल्चर में ड्रग और नशा आ रहा है, इंदौर में नाइट कल्चर एक संस्कृति रहा है हमने इंदौर के सराफा बाजार में नाइट कल्चर देखा है।' विजयवर्गीय ने कहा कि 'हमारे पिताजी मामाजी सराफा बाजार में ले जाया करते थे, रबड़ी खाया करते थे और देखते थे शहर के कई बड़े लोग सराफा में मौजूद रहते थे। क्योंकि नाइट कल्चर इंदौर की एक संस्कृति रहा है, लेकिन अब नाइट कल्चर में युवा युवती नशे में धुत नजर आते हैं, जो सही नहीं है। इसलिए प्रशासन को नाइट कल्चर पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा गया है प्रशासन की रिपोर्ट मिलने के बाद नाइट कल्चर पर विचार भी किया जाएगा।' विजयवर्गीय का कहना है कि इंदौर शहर की जरुरत के हिसाब से नाइट कल्चर का मूल्यांकन एक बार फिर होना चाहिए। इसके लिए शासन प्रशासन को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। बता दें कि विजयवर्गीय का यह बयान चर्चा में बना हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---