TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सूडान में फंसे भोपाल के युवा कारोबारी जयंत को निकाला गया बाहर, नरोत्तम मिश्रा ने दी पूरी जानकारी

MP News: सूडान में चल रहे युद्ध में कई भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन कॉवेरी चला रही है। जिसके तहत पहली बार में 500 लोगों को निकाल लिया गया है। खास बात यह है कि इन लोगों में भोपाल का युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं। जयंत ने […]

Bhopal young businessman Jayant Kevalani trapped in Sudan
MP News: सूडान में चल रहे युद्ध में कई भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन कॉवेरी चला रही है। जिसके तहत पहली बार में 500 लोगों को निकाल लिया गया है। खास बात यह है कि इन लोगों में भोपाल का युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं। जयंत ने खुद सेल्फी शेयर की है।

जेद्दाह से रवाना होगा जयंत

दरअसल, सूडान में फंसे भारतीयों के पहले ग्रुप को निकाल लिया गया है। 500 लोग सूडान से जेद्दाह पहुंच हैं, जहां से वायुसेना का विशेष विमान से यह जत्था लेकर वापस भारत लौटेगा। सूडान से जेद्दाह रवाना होते जयंत केवलानी ने खुद सेल्फी लेकर शेयर की है। बता दें कि सूडान में फंसे भारतीयों की जो लिस्ट बनाई गई थी, उसमें जयंत का नंबर 7वां था। ऐसे में वह भारत लौटने वाले पहले ही जत्थे में शामिल हैं। जयंत के सही सही सलामत होने की पहली तस्वीर सामने आने के बाद भोपाल में उसके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। जयंत ने बताया कि वह भारतीय जत्थे के साथ सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया है। बता दें कि सउदी और अमेरिका के इंटरफेयर के बाद सूडान में 72 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया गया है। ताकि दूसरे देशों के नागरिकों को निकाला जा सके।

नरोत्तम मिश्रा ने की पीएम मोदी की तारीफ

सूडान में फंसे भारतीयों के वापस लौटने पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जयंत ने खुद अपना फोटो शेयर किया है, वह जल्द ही भारत वापस लौट आएगा। नए भारत और नए भारत के प्रधानमंत्री देश की जनता, राष्ट्र की जनता,राष्ट्र भक्तों की चिंता वैश्विक पटल पर किस तरह से करते हैं। यह रूस यूक्रेन युद्ध में आप सभी ने देखा था। यूक्रेन में फंसे हुए छात्र छात्राओं को तिरंगा लगी बस को सारी सेनाएं रास्ता देती हुई नजर आ रही थी। सभी बच्चे सुरक्षित भारत लौटे हैं, सूडान में फंसे लोग भी सुरक्षित भारत लौटेंगे।' भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट आएं इसकी चिंता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, इसलिए वह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन कावेरी चलाया हुआ है, जिसके तहत सूडान में फंसे भारतीयो को निकाला जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---