TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

भोपाल में बड़ा हादसा, कॉलेज बस-ट्रक की टक्कर से मची चीख-पुकार, 2 दर्जन स्टूडेंट घायल

Madhya Pradesh Bhopal Road Accident : मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कॉलेज बस की टक्कर हो गई, जिसमें 2 दर्जन छात्र जख्मी हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मध्य प्रदेश में सड़क हादसा।
Madhya Pradesh Bhopal Road Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कॉलेज बस और ट्रक की टक्कर से चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 2 दर्जन स्टूडेंट घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित भोरी बाईपास के पास यह हादसा हुआ। प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट बस से आईआईएसईआर कैंपस का विजिट करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्राइवेट कॉलेज की बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह भी पढ़ें : MP: ग्वालियर मेले में वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स में 50% की छूट हादसे के बाद बस में फंस गए थे स्टूडेंट ट्रक की भिड़ंत के बाद बस में बैठे छात्र-छात्राएं एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े और उनमें चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस सामान्य रफ्तार से चल रही थी। इस हादसे में 2 दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और उन्हें सड़क के किनारे बैठाया। यह भी पढ़ें : MP: घना कोहरा बना काल! छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे सड़क पर लगा लंबा जाम इस दौरान पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया। इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को हटाकर जाम खुलवाया।


Topics:

---विज्ञापन---