मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में फिर चूक का मामला सामने आया है। भोपाल रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक रेलकर्मी वीआईपी एरिया में कार लेकर घुस गया। यह पूरी घटना 7 जुलाई की है और इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हुआ।
आरोपी पर लगा जुर्माना
आरोपी ने बीना एंड पर बने वीआईपी रास्ते का इस्तेमाल कर अपनी कार सीधे इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म पर पार्क कर दी, जिसका वीडियो सामने के बाद आरपीएफ ने कार जब्त कर जीतेंद्र यादव के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। कोर्ट ने आरोपी पर 2 हजार का जुर्माना तक लगाया।
कार पार्किंग का वीडियो भी आया सामने
दरअसल, बीते तीन दिन में रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा में चूक का ये तीसरा मामला है। इससे पहले 5 जुलाई को एक युवक कार लेकर सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 6 तक आ गया था। वहीं रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर स्कूटी दौड़ाता एक अन्य युवक भी यात्रियों के बीच से गुजरा, इन दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ।
पहले भी आए ऐसे मामले
फिर इस मामले में 6 जुलाई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई। जिसके बाद 7 जुलाई की बीती रात को भी रेलवे कर्मचारी कार लेकर पहुंच गया। फिलहाल, कार जब्त कर ली गई। जबकि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान सुरक्षा के लिए हर समय तैनात रहते हैं। फिर ऐसे मामले क्यों आए दिन देखने को मिलते रहते हैं।
आरपीएफ का क्या कहना है ?
ऐसे मामलों को लेकर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो जाते हैं। आम लोग ये हरकत करते हैं, तो उन्हें समझाया जाता है, लेकिन जब एक रेलकर्मी ही ऐसी घटना को अंजाम देता है। तो प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है। फिलहाल, इस मामले पर आरपीएफ अधिकारी के मुताबिक, कोई भी शख्त इस तरह की गतिविधि करते हुए पाया जाता है, चाहे वो रेलकर्मी की क्यों न हो। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक ने RSS कार्यकर्ताओं को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, बीजेपी बोली- ये थर्ड जेंडर का अपमान